Maharajganj

Maharajgnj News : केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री की माता उज्जवल चौधरी अस्वस्थ, गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की माता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जवल चौधरी की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी उम्र 89 वर्ष है और वे वर्ष 2000 से 2010 तक लगातार दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। श्रीमती चौधरी के अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम जानने का सिलसिला जारी है। अस्पताल में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद हैं और लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उज्जवल चौधरी के परिवार का जिला पंचायत की राजनीति में गहरा प्रभाव रहा है। उनके ज्येष्ठ पुत्र स्व. प्रदीप चौधरी जिले के पहले जिला पंचायत अध्यक्ष थे, और पंचायत गठन के बाद से अब तक चौधरी परिवार के करीबी ही अध्यक्ष पद पर काबिज रहे हैं।

सूबे में चाहे सरकार किसी भी दल की रही हो, लेकिन पंकज चौधरी की रणनीति हमेशा निर्णायक रही है। सपा और बसपा शासनकाल में भी उन्होंने अपनी राजनीतिक सूझबूझ से भाजपा को जनपद में एकमात्र सीट जिताकर प्रदेश स्तर पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं गोरखपुर स्थित उनके आवास पर उज्जवल चौधरी से भेंट कर चुके हैं। उन्होंने श्रीमती चौधरी से आशीर्वाद स्वरूप 151 रुपये और एक हनुमानजी की मूर्ति शगुन के रूप में प्राप्त की थी। श्रीमती चौधरी के स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल